---Advertisement---

मुरादाबाद में भव्य 21वीं भगवान परशुराम शोभायात्रा, पीली पगड़ियों से सजा सनातन का रंग |

---Advertisement---

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, महानगर मुरादाबाद द्वारा 21वीं भगवान परशुराम शोभायात्रा का भव्य आयोजन

मुरादाबाद, 30 अप्रैल 2025। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, महानगर मुरादाबाद द्वारा सनातन धर्म में जागृति, समरूपता और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने हेतु 21वीं भगवान परशुराम शोभायात्रा का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। यह शोभायात्रा मौहल्ला बाजीगरान से प्रारंभ हुई।

शोभायात्रा का विधिवत शुभारंभ भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना व नारियल फोड़कर किया गया। इस अवसर पर हरिओम शर्मा, डॉ. के.के. मिश्रा, डॉ. प्रदीप शर्मा, गोपाल मिश्रा, सुनील कुमार शर्मा, अनिल कुमार शर्मा, सचिन शंखधार, अमित शर्मा, प्रणवीर शर्मा एवं अभिषेक चतुर्वेदी उपस्थित रहे।

भक्तगण पीली पगड़ियों और भगवान परशुराम के नाम के पटके पहनकर शोभायात्रा में सम्मिलित हुए। पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा, ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे पीले रंग का समुद्र बह रहा हो।

शोभायात्रा का नेतृत्व विमलेन्द्र शर्मा, राजेन्द्र मोहन शर्मा, विद्यासरन शर्मा, अनूप कौशल, धर्मेन्द्र नाथ मिश्र, संजय शर्मा, प्रदीप शुक्ला, राजेश कौशिक, करनवीर शर्मा, एस.बी. शर्मा, डॉ. विश्वास शर्मा, अतुल दुबे, अवधेश पाठक, सतेन्द्र मिश्रा, नीटू उपाध्याय आदि कर रहे थे।

शोभायात्रा में प्रमुख रूप से भगवान गणेश, पंचमुखी महादेव, लव-कुश संग हनुमान, बाबा खाटूश्याम, उज्जैन के महाकाल, बाबा केदारनाथ तथा राधा-कृष्ण की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। अंत में भगवान परशुराम जी का रथ शोभायात्रा का विशेष आकर्षण बना।

सड़क के दोनों ओर भक्तजन पुष्पवर्षा व जयकारों के साथ शोभायात्रा का स्वागत कर रहे थे। विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा यात्रियों को शीतल जल, शरबत, मिठाई आदि वितरित की गई।

शोभायात्रा में डॉ. प्रेमवती उपाध्याय, शकुन्तला शर्मा, अनामिका त्रिपाठी, डॉ. इंदु पारिख, डॉ. मधुबाला त्यागी, विवेक पाण्डेय, संदीप मिश्रा, नवम शर्मा, नकुल शर्मा, दीपक द्विवेदी, शशीदत्त शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यात्रा का समापन आर.एन. इंटर कॉलेज में हुआ, जहाँ डॉ. हरवश दीक्षित, डॉ. आनंद प्रकाश शर्मा, श्याम मोहन पंडित आदि ने भगवान परशुराम की आरती की तथा प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।

इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में पुलिस एवं प्रशासन की भूमिका सराहनीय रही।

(डॉ. प्रदीप शर्मा) – प्रेरणाश्रोत
(सुनील कुमार शर्मा) – मण्डल अध्यक्ष
(अनिल कुमार शर्मा) – महानगर अध्यक्ष

रिपोर्टर: शरद शर्मा | तृप्ति समाचा

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---