पीलीभीत, 1 नवंबर 2025
भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के पावन अवसर पर शुक्रवार सुबह 7 बजे पीलीभीत जनपद के थाना न्यूरिया कस्बे में पुलिस प्रशासन की ओर से “रन फॉर यूनिटी” नामक एकता दौड़ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत थाना प्रभारी सुभाष माबी द्वारा सरदार पटेल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने और फीता काटकर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर की गई। इस अवसर पर न्यूरिया थाना प्रभारी के साथ-साथ न्यूरिया कस्बा इंचार्ज संजीव डागर, मझोला प्रभारी सुधीर कुमार, धनकुना चौकी इंचार्ज अतुल कुमार एवं थाने के समस्त पुलिस कर्मचारियों ने भी भाग लिया।
दौड़ में स्थानीय स्कूलों के छात्रों और आम जनता की भीड़भाड़ देखने को मिली। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कांस्टेबल हरपाल सिंह, द्वितीय स्थान पर छात्र राकेश कुमार और तृतीय स्थान पर कांस्टेबल पुष्पेंद्र रहे। थाना प्रभारी ने विजेताओं को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने सरदार पटेल जी के देश की एकता एवं अखंडता के प्रति अद्वितीय योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों का अनुसरण करने का संकल्प लिया।
— राजू सक्सेना, ब्यूरो चीफ, पीलीभीत