---Advertisement---

अहिल्याबाई होल्कर जयंती पर महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में भव्य आयोजन, विधायक रितेश गुप्ता रहे मुख्य अतिथि |

---Advertisement---

मुरादाबाद।
महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज, सिविल लाइंस में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विधायक रितेश गुप्ता थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडे , सोमपाल सिंह और दिनेश सिसोदिया उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों ने अहिल्याबाई होल्कर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। नगर विधायक रितेश गुप्ता और जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडे को सम्मानित कर बुके भेंट किए गए। वहीं, सोमपाल सिंह और दिनेश सिसोदिया का स्वागत पुष्प हार पहनाकर किया गया।

विधायक ने कहा – महापुरुषों को न बांटें, सीखें उनकी विरासत

इस अवसर पर विधायक रितेश गुप्ता ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर ने अपने जीवन में सामाजिक कल्याण के अनेक कार्य किए। उन्होंने मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया, तालाबों और कुओं का निर्माण कराया, पशु-पक्षियों के लिए आश्रय स्थल बनवाए और महिला सशक्तिकरण के लिए काम किया।

उन्होंने कहा कि भारत ऐसे अनेक महापुरुषों की धरती है, लेकिन आज का दुर्भाग्य है कि कई लोग उन पर सवाल उठाते हैं और उन्हें जाति-धर्म में बांटने का प्रयास करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आज सेना के जवानों को भी जाति-धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश की जा रही है।

विधायक ने इस अवसर पर सेना के ऑपरेशन सिंदूर में जवानों के शौर्य का भी वर्णन किया और उनकी वीरता की सराहना की।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा – जीवन से लें प्रेरणा

जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि ऐसे महापुरुषों का जीवन हमें प्रेरणा देता है। यदि हम उनके बताए रास्ते पर चलें, तो वही हमारी ओर से उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों ने दिखाया जोश

अरुण कुमार शुक्ला ने बताया कि अहिल्याबाई होल्कर जयंती के उपलक्ष्य में विद्यालय में कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिताओं के परिणाम:

  • भाषण प्रतियोगिता:
    • प्रथम – जीशान
    • द्वितीय – शानिब
    • तृतीय – अबुजर
  • वाद-विवाद प्रतियोगिता:
    • प्रथम – उस्मान हुसैन
    • द्वितीय – नैतिक मिश्रा
    • तृतीय – कार्तिक
  • रंगोली प्रतियोगिता:
    • प्रथम – सिद्धार्थ कुमार
    • द्वितीय – गुरमीत एवं टीम
    • तृतीय – अनुज एवं ईश्वर

इस मौके पर शिक्षकों संगीता कुमारी, डॉ. सोमलता चौहान, धर्मेंद्र वंश, अनूप कुमार अग्रवाल को भी शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मेजर राजीव ढल ने किया।

अतिथियों ने दी विशेष उपस्थिति

कार्यक्रम में डॉ. पुनीत कुमार गुप्ता, प्रखर सिंह, विमल कुमार, मोनिका शर्मा, अतुल दुबे, दीपेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, ओंकार सिंह, आदित्य कुमार, सुखलाल, राहुल, सुभाष और सलामत हुसैन का भी विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम में कॉलेज के समस्त स्टाफ के साथ-साथ छात्र-छात्राओं की बड़ी संख्या उपस्थित रही।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---