---Advertisement---

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने किया भीकनपुर पुल का निरीक्षण, आवश्यक कार्य को देने के निर्देश |

---Advertisement---

मुरादाबाद।
जिलाधिकारी अनुज सिंह के निर्देशन में, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने ग्राम गोविंदपुर नजरपुर स्थित भीकनपुर पुल (ब्लॉक मुंडा पांडे) का निरीक्षण किया। यह पुल 2024 की बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके चलते पहुंच मार्ग प्रभावित हुआ है।

निरीक्षण के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पुल के बाधित होने के कारण कृषि कार्य में आ रही है कठिनाई। इसके अलावा, ग्रामीणों को जनपद मुख्यालय जाने के लिए 25 किलोमीटर का लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर स्पष्ट करें कि 9 माह बीत जाने के बाद भी पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य पूरा क्यों नहीं किया गया। साथ ही उन्होंने पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूरा कराने के भी आदेश दिए।

निरीक्षण के समय हल्का लेखपाल, स्थानीय ग्रामीण एवं जिला आपदा विशेषज्ञ प्रदीप कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।

प्रशासन की संवेदनशीलता – जनता की समस्या को समझकर कार्रवाई
यह निरीक्षण प्रशासन की जनहित की पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य लोगों की दैनिक जीवन से जुड़ी समस्याओं का समाधान करना है। अधिकारियों की ओर से स्पष्ट संकेत दिए गए हैं कि विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---