मुरादाबाद। भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीबी) की मुरादाबाद इकाई ने बाल विकास परियोजना बहजोई, जनपद सम्भल की प्रमुख सेविका को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह मानदेय निकालने के एवज में रिश्वत की मांग कर रही थी।
शिकायतकर्ता राजकुमारी, पत्नी सोमवार सिंह, निवासी कस्बा स्टेटा, थाना चन्दौसी, जनपद सम्भल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि प्रमुख सेविका मालती यादव उनसे एक मानदेय निकालने के एवज में ₹7000 की रिश्वत की मांग कर रही थीं।
इस शिकायत के आधार पर 14 मई 2025 को एसीबी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई की। टीम के प्रभारी निरीक्षक सुखवीर सिंह भड़ाना के नेतृत्व में बाल विकास परियोजना कार्यालय, बहजोई रोड, सम्भल में छापेमारी कर आरोपिता मालती यादव को ₹7000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। कार्यालय मुन्नवर वारसी के मकान में किराये पर संचालित हो रहा है।
बताया जाता है कि मालती यादव की नियुक्ति 26 मई 1995 को हुई थी और वह 30 जून 2026 को सेवानिवृत्त होने वाली थीं। एसीबी की इस कार्रवाई ने एक बार फिर अधिकारियों के भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गंभीरता को दर्शाया है।
इस मामले में आगे की जांच जारी है।