नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी हैं। इस फैसले के तहत, 27 अप्रैल से सभी मौजूदा वैध वीजा रद्द माने जाएंगे। केवल चिकित्सा वीजा 29 अप्रैल तक मान्य रहेंगे।
भारत में इस समय मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को चार दिनों के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया गया है।
सरकार ने जारी की सलाह |
भारत सरकार ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा से बचने की सलाह दी है। साथ ही, वहां मौजूद भारतीयों से जल्द भारत लौटने की अपील की गई है।
पाकिस्तान पर कड़ा रुख |
यह निर्णय 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया है, जिसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए कड़ी कार्रवाई की है। इससे पहले भारत सिंधु जल समझौते को निलंबित कर चुका है और वाघा-अटारी सीमा भी बंद कर दी गई है।