---Advertisement---

चिंचोटी गांव में भव्य शोभायात्रा का आयोजन, ग्राम देवी मंदिर से हुई शुरुआत

---Advertisement---

पालघर, महाराष्ट्र – वसई तालुका के चिंचोटी गांव में दिनांक 6 अप्रैल को एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत ग्राव देवी मंदिर से विधिवत पूजा-अर्चना के साथ की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय श्री शरद भगली जी द्वारा ग्राम देवी माता की पूजा कर किया गया, जिसके पश्चात शोभायात्रा को प्रस्थान कराया गया।

इस पावन अवसर पर गांव के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। माजी सरपंच कामन माननीय श्री दिनेश म्हात्रे जी, माजी सरपंच देवदल माननीय श्री कमलाकर जाधव जी, युवा सेना अध्यक्ष (शिवसेना) माननीय श्री आकाश गायकवाड, शिवसेना शाखा प्रमुख श्री मनोज मौर्य, श्री हेमंत शुतार, श्री जेपी यादव, श्री अजय सिंह शिवपूजन गुप्ता तथा भारतीय जनता पार्टी की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

इस आयोजन को सफल बनाने में सभी कार्यकर्ताओं और ग्रामवासियों का अहम योगदान रहा। शोभायात्रा के उपरांत महाप्रसाद का आयोजन किया गया, जिसे सभी श्रद्धालुओं ने प्रेमपूर्वक ग्रहण किया।

यह शोभायात्रा ग्राम की आस्था, एकता और परंपराओं का प्रतीक बनकर सामने आई, जिसमें गांव के सभी समुदायों ने मिलकर भाग लिया।

रिपोर्टर : सुरेंद्र यादव

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---