दिनांक 22 अप्रैल 2025 को प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट के आओ धरा को हरा भरा बनाएं अभियान के अंतर्गत विश्व पृथ्वी दिवस की अवसर पर आर.आर.के. सेकेंडरी स्कूल आशियाना फेस 2 के प्रागंण में 2 औषधीय वृक्ष अर्जुन और जामुन के पौधे का रोपण किया गया । इस अवसर पर छात्रों के बीच सकारात्मक चर्चा की गई। बच्चों ने भी धरती मां को संरक्षित और संवर्धित करने के लिए पौधे को अपने मित्र बनाने के लिए कहा।
आर आर के सेकेंडरी स्कूल आशियाना फेस 2 की प्रधानाचार्या वन्दना छावड़ा ने कहा कि प्रकृति और धरती को बचाने के लिए हमें पौधरोपण करना चाहिए।
वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी देवेन्द्र सिंह जटराना ने कहा कि पेड़ पौधे लगाने के साथ साथ उनका संरक्षण करना धरती का संरक्षण करना ही है।
प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट के संस्थापक/महासचिव पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल ने कहा कि हम अपना कार्बन उत्सर्जन कम और पौधरोपण, पौधरक्षण करके धरती मां के बुखार को कम कर सकते हैं साथ ही प्राकृतिक संसाधनों का दोहन ना करें।
इस बार की थीम हमारी शक्ति , हमारा ग्रह के दृष्टिगत रखते हुए हमें अपनी धरती को संरक्षित और संवर्धित करने के लिए सभी को सहभागी बनना होगा।
प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष युवा पर्यावरण चिंतक शुभम कश्यप ने कहा कि हम किसी भी खुशी और स्मृति के अवसर पर पौधारोपण करके धरती को हरा भरा बना सकते हैं।
इसके पश्चात आदर्श ग्रामीण जूनियर हाईस्कूल हरथला सोनकपुर में एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र/छात्राओं ने धरती मां के दर्द और उसके संरक्षण के उपायों को अपने भावों को पेपर उकेरा।
विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

एम ए इंटर कॉलेज रेलवे फाटक मऊ में भी पौधरोपण किया गया।
एपेक्स इंटरनेशनल स्कूल भटवली में भी पौधरोपण किया गया।
इस अवसर पर आर.आर.के सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्या वन्दना छावड़ा , संजय शर्मा, मधु वर्मा , शिक्षक अश्वनी गौतम , वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी देवेन्द्र सिंह जटराना और प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट के संस्थापक महासचिव पर्यावरण नैपालसिंह पाल , कोषाध्यक्ष युवा पर्यावरण चिंतक शुभम कश्यप , सदस्य राजू सिंह , हरवेंद्र सिंह , यशोदा , महिपाल सिंह, सोरन सिंह , नवम शर्मा विशाल दिक्षित दीपक शर्मा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व पार्षद प्रदीप शर्मा प्रभाकर मुख्य रूप से उपस्थित रहे आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : शरद शर्मा।