पीलीभीत पुलिस ने एक चौंकाने वाले मामले का खुलासा करते हुए एक युवक को झूठी लूट की रिपोर्ट दर्ज करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने दुकानदार के 1 लाख 90 हजार रुपये गबन करने के इरादे से खुद पर ही “लूट” का झूठा आरोप लगाया था।
घटना की पृष्ठभूमि:
13 अक्टूबर, 2025 की रात करीब 8 बजे, जितेंद्र कुमार (निवासी – ग्राम पिपरा भगू, थाना सुनगढ़ी) ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसे पीलीभीत-टनकपुर हाईवे पर गांव टाडा बिजैशी के पास दो बाइकों पर सवार चार अज्ञात लुटेरों ने रोककर उसका बैग लूट लिया, जिसमें उत्तराखंड के खटीमा निवासी शुभम शर्मा के मोबाइल एक्सेसरीज की बिक्री से मिले 1.9 लाख रुपये और सामान था।
इस सूचना पर थाना प्रभारी न्यूरिया तुरंत मौके पर पहुंचे और मुकदमा क्रमांक 307/25, धारा 309(4) बीएनएस के तहत अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। जांच उप निरीक्षक मनीष चौरसिया को सौंपी गई।
खुलासा:
जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय पूछताछ में कोई ठोस सुराग नहीं मिला। इसी बीच, पुलिस को यह जानकारी मिली कि जितेंद्र कुमार पर कुछ ऋण भी है और उसने अपनी पत्नी के गहने गिरवी रखे हैं। इस पर सख्त पूछताछ के बाद जितेंद्र ने अपना पाप खुलासा कर दिया।
उसने स्वीकार किया कि वह शुभम शर्मा के 1.9 लाख रुपये हड़पना चाहता था। इसके लिए उसने टनकपुर रोड पर बैग को झाड़ियों में छुपा दिया और फिर “लूट” की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई। बाद में पुलिस ने उसी स्थान से बैग और उसमें रखा सारा सामान सुरक्षित अवस्था में बरामद कर लिया।
गिरफ्तारी:
आरोपी जितेंद्र कुमार पुत्र अर्जुनलाल को धारा 309(4) बीएनएस (झूठी सूचना देकर आपराधिक षड्यंत्र रचना) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे आज मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तारी टीम:
प्रभारी क्षेत्रीय अधिकारी/प्रभारी निरीक्षक – गायत्री यादव
उप निरीक्षक – योगेंद्र बहादुर सिंह, मनीष चौरसिया, उमेश त्यागी
प्रभारी सर्विलांस – जगदीप मलिक
SOG प्रभारी – अजय पाल सिंह
हेड कांस्टेबल – संजीव, सौरभ शर्मा, शकील अहमद
कांस्टेबल – विशाल, अजय चौधरी, विकास चपराना
बाइट: नताशा गोयल
रिपोर्ट: ब्यूरो चीफ राजू सक्सेना, पीलीभीत