बरेली, 31 अक्टूबर 2025: मीरगंज कस्बे से बरेली मुख्यालय तक इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा शुरू करने की मांग उठाई गई है। वर्तमान में बरेली से फतेहगंज पश्चिमी तक चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों को मीरगंज तक विस्तारित करने की मांग को लेकर पूर्व सांसद एवं कांग्रेस प्रत्याशी लईक अहमद मंसूरी के पुत्र लादेन मंसूरी व योगेंद्र यादव ने एसडीएम मीरगंज आलोक कुमार को प्रार्थना पत्र सौंपा।
प्रार्थना पत्र में बताया गया कि मीरगंज से बरेली की दूरी लगभग 35 किमी है, जहां रोजाना सैकड़ों छात्र-छात्राएं, महिलाएं, दिहाड़ी मजदूर, शिक्षक, अधिवक्ता और कर्मचारी आवागमन करते हैं। मीरगंज में तहसील, सीएचसी, गन्ना मिल, बीएड, आईटीआई, बीटीसी सहित कई शैक्षणिक संस्थान हैं, फिर भी यहां न तो रोडवेज बस अड्डा है और न ही रेलवे स्टेशन से कोई पैसेंजर ट्रेन। ऐसे में इलेक्ट्रिक बस सेवा का विस्तार आम जनता के लिए वरदान साबित होगा।