मुरादाबाद में कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन – संत सनातनी ने किया पुरस्कार वितरण
मुरादाबाद के सिविल लाइन्स, पीएससी रोड स्थित ग्रीन मॉडल स्कूल , जीवन ज्योति अस्पताल के पास आज एक शानदार कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुरादाबाद अकादमी के सहयोग से संपन्न हुआ।
इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि विश्वव्यापी ब्राह्मण एकता महासंघ (भारत सरकार द्वारा पंजीकृत) के अध्यक्ष एवं संत सनातनी अखाड़ा महामंडलेश्वर पंडित सुभाष चंद्र दीक्षित वशिष्ठ थे। उनके साथ जिला उपाध्यक्ष दीपक शर्मा भी मौजूद रहे।
इस मौके पर सभी कबड्डी खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम युवाओं के बीच खेलों के प्रति जागरूकता फैलाने का एक बेहतरीन प्रयास साबित हुआ।
🏆 प्रमुख व्यक्तित्व जो इस मौके पर उपस्थित रहे:
विजेंद्र पाल सिंह (गिरीडो स्कूल)
विपिन जगमोला (सेंट मीरा अकैडमी)
अंकुर कुमार (सीएनसी)
मोनिका
आदित्य सर (कपूर)
भूपेंद्र राधे
दीपक सिंह
🎙️ तृप्ति समाचार की रिपोर्ट:
इस कार्यक्रम की विस्तृत रिपोर्ट तृप्ति समाचार के रिपोर्टर शरद शर्मा ने दी।