---Advertisement---

मुरादाबाद में दो भीषण सड़क हादसे, सिंगर समेत दर्जनों घायल, एक की मौत |

---Advertisement---

मुरादाबाद:
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से दो भीषण सड़क हादसों की खबर सामने आई है। पहले हादसे में प्रसिद्ध सिंगर पवन दीप और उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरी घटना में उत्तराखंड रोडवेज बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में एक दर्जन से ज्यादा यात्री जख्मी हो गए।

पहली घटना – सिंगर की कार की टक्कर
यह हादसा थाना गजरौला क्षेत्र में नेशनल हाईवे 9 पर हुआ। जानकारी के अनुसार, सिंगर पवन दीप उत्तराखंड से दिल्ली जा रहे थे, तभी उनकी कार हाईवे पर खड़े एक कैंटर से टकरा गई। इस टक्कर में पवन दीप और उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की वजह ड्राइवर को आई नींद की झपकी बताई जा रही है। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है।

दूसरी घटना – रोडवेज बस और ट्रैक्टर की टक्कर
दूसरी दुर्घटना मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के फौलादपुर गांव के पास मुरादाबाद-कांशीपुर रोड पर हुई। दिल्ली से आ रही उत्तराखंड रोडवेज बस रामनगर जा रही थी, तभी आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।

एक दर्जन से अधिक यात्री घायल, एक की मौत
बस में करीब 20-25 यात्री सवार थे, जिनमें से एक दर्जन से ज्यादा घायल हो गए। घायलों को डायल 100 टीम ने मौके पर पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। कई लोगों को सिर, पैर और दांतों में गंभीर चोटें आईं।

बताया जा रहा है कि हादसे में घायल रोडवेज बस चालक महफूज को समय पर इलाज नहीं मिल सका और अस्पताल के बाहर ही तड़पते हुए उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी हुई है।

रिपोर्टर: शेखर सिंह, मुरादाबाद | तृप्ति समाचार।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---