---Advertisement---

ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज होगी अहम सर्वदलीय बैठक, विपक्ष के नेता भी होंगे शामिल |

---Advertisement---

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद केंद्र सरकार ने गुरुवार को एक अहम सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ की गई सैन्य कार्रवाई की जानकारी सभी राजनीतिक दलों को दी जाएगी, साथ ही सीमा सुरक्षा से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।

सरकार की मंशा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे संवेदनशील विषयों पर सभी राजनीतिक दलों की एकजुटता बनी रहे। आतंकियों के ठिकानों पर हुई एयर स्ट्राइक के बाद सभी प्रमुख दलों ने सेना की कार्रवाई का समर्थन किया था, इसलिए बैठक में सभी दलों के प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भी बैठक में शामिल होने की संभावना है।

इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और अन्य वरिष्ठ मंत्री भी बैठक में उपस्थित रहेंगे। जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने भी पुष्टि की है कि सभी प्रमुख दलों के नेता बैठक में भाग लेंगे।

यह सर्वदलीय बैठक संसद भवन परिसर के समिति कक्ष में सुबह 11 बजे से शुरू होगी। इसकी जानकारी संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट के माध्यम से दी है। उन्होंने बताया कि 8 मई को होने वाली इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

गौरतलब है कि इससे पहले 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के अगले ही दिन भी सरकार ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें सुरक्षा हालात और आगे की रणनीति पर नेताओं को अवगत कराया गया था।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---