पालघर, 6 जून:
पालघर जिले में अब पैसे की कमी के कारण किसी भी वर्ग के नागरिक की मृत्यु नहीं होगी और न ही कोई इलाज से वंचित रहेगा। यह आश्वासन आयुष्मान भारत मिशन महाराष्ट्र समिति के अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश शेटे ने दिया है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के लाभ जिले के अंतिम नागरिक तक पहुंचने चाहिए।
डॉ. ने गुरुवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा 2024 के अंतर्गत केंद्र और राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजनाएं जिले के सभी नागरिकों तक पहुंचे।
उन्होंने कहा कि पालघर एक आदिवासी बहुल जिला है, और यहां का कोई भी वर्ग स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित नहीं रहेगा। डॉ. शेटे ने जिला प्रशासन को निर्देशित किया कि सभी सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में यह सुनिश्चित किया जाए कि पैसे की कमी के चलते कोई भी मरीज बिना इलाज के न लौटे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि योजना के तहत अधिक से अधिक नागरिकों को लाभ दिलाने हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिससे उन्हें आयुष्मान भारत पहचान पत्र जारी किए जा सकें।
डॉ. शेटे ने यह भी बताया कि महात्मा फुले जन आरोग्य योजना के तहत सूचीबद्ध कई निजी अस्पतालों में पैकेज और प्रक्रियाओं के चलते मरीजों की रुचि कम हो रही है। इसलिए इन योजनाओं का विस्तार और पुनर्समीक्षा आवश्यक है ताकि उनका लाभ सभी को मिल सके।
इस महत्वपूर्ण बैठक में सांसद डॉ. हेमंत सावरा, अतिरिक्त जिलाधिकारी भाऊसाहेब फटांगरे, निवासी उपजिलाधिकारी सुभाष भांगड़े, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सतीश चौधरी तथा अन्य अधिकारी एवं निजी अस्पतालों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।