पहलगाम (जम्मू-कश्मीर), 22 अप्रैल:
जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई। मृतकों में महाराष्ट्र के छह पर्यटक शामिल हैं, जो अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए कश्मीर गए थे। इस हमले में कई अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
महाराष्ट्र के जिन छह लोगों की मौत हुई है, उनमें दो पुणे, तीन डोंबिवली और एक पनवेल के निवासी हैं। पुणे के मृतकों की पहचान संतोष जगदाले और कौस्तुभ गंबोटे के रूप में हुई है। डोंबिवली वेस्ट के तीन मृतकों की पहचान संजय लेले, अतुल मोने और हेमंत जोशी के तौर पर की गई है। पनवेल निवासी मृतक की जानकारी अभी प्रतीक्षित है।
डोंबिवली के ठाकुरवाड़ी निवासी अतुल मोने, भागशाला मैदान क्षेत्र निवासी हेमंत जोशी और सुभाष रोड क्षेत्र निवासी संजय लेले अपने परिवार के साथ कश्मीर यात्रा पर निकले थे। हमले में घायल हुए महाराष्ट्र के पर्यटकों में मुंबई के बालाचंद्रू और शोभित पटेल के नाम सामने आए हैं।

नेताओं की प्रतिक्रिया:
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा, “यह हमला जम्मू-कश्मीर की विकास यात्रा को रोकने की कोशिश है, लेकिन न तो जम्मू-कश्मीर रुकेगा और न ही भारत। प्रधानमंत्री ने घटना का संज्ञान लिया है और केंद्रीय गृह मंत्री मौके पर जा रहे हैं। सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
वहीं, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा, “यह हमला कायरता का प्रतीक है। आतंकवादी पुलिस की वर्दी में आए और लोगों से उनका नाम और धर्म पूछकर निशाना बनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पाकिस्तान और आतंकियों को इसका करारा जवाब देंगे। हमें विश्वास है कि हमारे जवान इस खेल का अंत करेंगे।”