पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार का बड़ा कदम: शोएब अख्तर समेत कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स भारत में बैन
22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। इसी कड़ी में, भारत ने पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर समेत कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को देश में ब्लॉक कर दिया है। इनमें पाकिस्तान के प्रमुख मीडिया चैनल्स के यूट्यूब अकाउंट भी शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने इन चैनलों पर भारत विरोधी प्रोपेगेंडा फैलाने और झूठी, भ्रामक सूचनाएं प्रसारित करने के आरोप में यह कार्रवाई की है। जब भारत में इन चैनलों को खोलने का प्रयास किया जाता है, तो एक संदेश दिखाई देता है जिसमें लिखा है, “राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित सरकार के आदेश के कारण यह सामग्री वर्तमान में इस देश में उपलब्ध नहीं है।”
पाकिस्तानी मीडिया के प्रमुख यूट्यूब चैनल्स पर भी प्रतिबंध
भारत सरकार ने शोएब अख्तर, आरज़ू काज़मी और सैयद मुज़म्मिल शाह जैसे पाकिस्तानी यूट्यूबरों के साथ-साथ पाकिस्तान के बड़े मीडिया चैनलों — जैसे Dawn News, Samaa TV, ARY News, Geo News, GNN और Bol News के यूट्यूब चैनलों को भी भारत में प्रतिबंधित कर दिया है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, “गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई दुखद आतंकी घटना की पृष्ठभूमि में भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री प्रसारित करने वाले 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है।”
पहलगाम आतंकी हमले का पाकिस्तान से संबंध
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 25 पर्यटकों समेत कुल 26 लोगों की जान चली गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी ‘द रेजिस्टेंस फोर्स’ (TRF) नामक संगठन ने ली थी। माना जाता है कि इस संगठन की स्थापना हाफिज सईद ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद फैलाने के उद्देश्य से की थी और इसे पाकिस्तानी सेना का भी समर्थन प्राप्त है।
हालांकि, भारत सरकार के कड़े एक्शन के बाद TRF ने इस हमले से पल्ला झाड़ने की कोशिश की थी।