---Advertisement---

“पालघर की नवनियुक्त जिलाधिकारी डॉ. इंदूराणी जाखड़ को शिवसेना प्रतिनिधिमंडल ने दी शुभकामनाएं” |

---Advertisement---

महाराष्ट्र : पालघर जिले की नवनियुक्त जिलाधिकारी डॉ. इंदूराणी जाखड़ से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें पदभार ग्रहण की शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर शिवसेना पालघर तालुका प्रमुख माननीय श्री नितीन सातवी, शिवसेना आदिवासी सेल तालुका अध्यक्ष माननीय श्री विकास पडवळे, शिवसेना बोईसर विधानसभा सह-संघटक माननीय श्री गणेश चंद्रकांत घोलप, शिवसेना कोंढाण गण विभाग संघटक माननीय श्री हितेश सवरिया, शिवसेना मनोर ग्रामपंचायत सदस्य माननीय श्री सुधीर गिराने, पोचाडे ग्रामपंचायत सदस्य माननीय श्री बबन दुमाडा, शिवसेना शाखाप्रमुख पोचाडे माननीय श्री दीपक मालकरी, माननीय श्री विश्वनाथ सातवी, माननीय श्री बाबुराव निकोले सहित शिवसेना के अन्य पदाधिकारी व शिवसैनिक उपस्थित थे।

इस भेंट में जिलाधिकारी डॉ. जाखड़ को शुभकामनाओं के साथ जिले के विकास व जनसुविधाओं को लेकर सकारात्मक चर्चा भी की गई।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---