चींचोटी, 06 अप्रैल 2025 – आगामी 6 अप्रैल 2025, रविवार को राम नवमी के शुभ अवसर पर गांव देवी मंदिर, चींचोटी में बजरंग मित्र मंडल के तत्वावधान में जय माँ दुर्गा मंदिर समिति द्वारा भव्य शोभायात्रा एवं विशाल महाप्रसाद वितरण का आयोजन किया जा रहा है।
यह आयोजन धार्मिक श्रद्धा एवं सामाजिक एकता का प्रतीक होगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। शोभायात्रा पारंपरिक भजनों, झांकियों और भक्तिमय वातावरण के साथ निकाली जाएगी। इसके पश्चात सभी भक्तों के लिए महाप्रसाद का वितरण सर्वे नंबर 02 पर किया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुरेंद्र यादव, विकास गुप्ता, राजेश कर्णे, मुन्ना अंसारी एवं अन्य समिति सदस्य आयोजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है ताकि इस पावन पर्व को धूमधाम से मनाया जा सके।
(रिपोर्ट: सुरेंद्र यादव/वसई चिंचोटी)