पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी तेज हो गई है। ऐसे में सरकार ने हाल ही में फ्रांस से 60,000 करोड़ रुपये के राफेल लड़ाकू विमानों की डील पर मुहर लगा दी है।
हालांकि, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमला तब हुआ, जब वहां भारतीय सेना मौजूद थी। इसलिए सिर्फ सेना के कंधों पर जिम्मेदारी डालकर सरकार अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकती।
“आर्मी तो कश्मीर में है, फिर भी पहलगाम हमला हुआ। अगर बदला लेना है और असली श्रद्धांजलि देनी है, तो गृह मंत्रालय पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। इंटेलिजेंस क्यों फेल हुआ? आखिर आपको पहले पता क्यों नहीं चला?” – राउत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा।
उन्होंने आगे कहा, “हम राजनीति नहीं करना चाहते। पहलगाम हमले के बाद हम सरकार का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा की गई लापरवाही का हम समर्थन नहीं कर सकते। बदला तो सेना ले लेगी, लेकिन असली बदला तब शुरू होगा, जब आप अपने घर से शुरुआत करेंगे।”
इसके साथ ही राउत ने ‘आर्मी को फ्री हैंड देने’ की बात को भी बेमानी करार दिया। उन्होंने कहा, “आर्मी को फ्री हैंड देना कोई बड़ी बात नहीं है। आर्मी है इसलिए कश्मीर आज भारत में है। जो ताकत आपने जुटाई है, उसे इस्तेमाल करने दीजिए।”