---Advertisement---

सीएसआर की बदौलत पालघर में बढ़ी कंपनियों की संख्या : राज्य मंत्री मेघना साकोरे-बोर्डीकर |

---Advertisement---

पालघर, 8 जून — प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) की अवधारणा के कारण पालघर जिले में बड़ी कंपनियों की संख्या और उनका योगदान बढ़ा है। यह जानकारी महाराष्ट्र सरकार में सार्वजनिक स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, जलापूर्ति एवं स्वच्छता, ऊर्जा, सार्वजनिक निर्माण (राज्य उपक्रम) राज्य मंत्री मेघना साकोरे-बोर्डीकर ने दी।

राज्यमंत्री साकोरे-बोर्डीकर वाडा तालुका के गोऱ्हे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लुपिन फाउंडेशन द्वारा संचालित मोबाइल वैन के उद्घाटन कार्यक्रम में बोल रही थीं।

इस अवसर पर पालघर लोकसभा सांसद डॉ. हेमंत सावरा, विधायक राजेंद्र गावित, हरिश्चंद्र भोये, जिलाधिकारी मनोज रानडे, एवं स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

राज्यमंत्री ने कहा कि लुपिन फाउंडेशन वर्षों से पालघर जिले के आदिवासी क्षेत्रों में कार्यरत है। इस संस्था ने न केवल आर्थिक दृष्टि से किसानों को मोगरा की खेती से सक्षम किया है, बल्कि आदिवासी महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें बाजार से जोड़ने का कार्य भी किया है। अनिता डोंगरे ब्रांड, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुका है, के साथ साझेदारी कर लुपिन फाउंडेशन ने स्थानीय उत्पादों को वैश्विक मंच तक पहुंचाया है।

राज्यमंत्री ने कहा कि “समाज के प्रति दायित्व” की भावना से कार्य करते हुए पालघर जिले में कई संस्थाओं ने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि “स्वास्थ्य हर व्यक्ति के हाथ में है। बीपी, शुगर जैसे रोग संक्रामक नहीं होते, फिर भी ये रोग व्यक्ति की आयु और जीवन गुणवत्ता को प्रभावित करते हैं। इनका समय पर परीक्षण और उपचार आवश्यक है, जिसे अब मोबाइल हेल्थ वैन के माध्यम से सुनिश्चित किया जा रहा है।”

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ अभियान की सराहना करते हुए कहा कि नागरिकों को प्रतिदिन सुबह टहलना चाहिए और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पालघर जिला एक स्वस्थ और प्रगतिशील जिले के रूप में उभरेगा।

साकोरे-बोर्डीकर ने आगे कहा कि गडचिरोली जैसे पिछड़े जिले में क्रांति संभव है, तो पालघर भी पीछे नहीं रहेगा। उन्होंने घोषणा की कि मुख्यमंत्री की योजना के तहत पालघर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए वे प्रयासरत हैं। साथ ही, आदिवासी समाज को मुख्यधारा में लाने के लिए लगातार कार्य करती रहेंगी।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---

Leave a Comment