---Advertisement---

बिरसायत मनोर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती एवं शहीद नाग्या कातकरी का बलिदान दिवस समारोह संपन्न |

---Advertisement---

मनोर, 25 सितंबर 2025:
गुरुवार को बिरसायत मनोर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की 100वीं जयंती एवं शहीद नाग्या कातकरी का बलिदान दिवस भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य, पूर्व महाराष्ट्र प्रदेश संघटन मंत्री एवं अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के प्रभारी माननीय श्री रघुनाथ जी कुलकर्णी की मुख्य उपस्थिति में भव्य रूप से मनाया गया।

समारोह के दौरान श्री कुलकर्णी ने शिवध्येय अकादमी के छात्रों को संबोधित करते हुए देशभक्ति, सामाजिक एकता और युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के “एकात्म मानववाद” दर्शन और शहीद नाग्या कातकरी के त्याग को याद करते हुए देश के युवा पीढ़ी को प्रेरणा दी।

श्री संतोष जनाठे ने कार्यक्रम की प्रास्ताविक रूपरेखा प्रस्तुत की, जबकि श्री तानाजी घोलप ने सूत्र संचालन करते हुए समारोह को सफल बनाने में योगदान दिया तथा सभी आयोजकों एवं उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस गौरवशाली अवसर पर सौ शुभांगीताई कुलकर्णी, श्री विजय काळे, पूनम धावरे, श्री सागर चव्हाण, श्री कैलास वाडू, श्री अविनाश जनाठे, श्री बंटी जनाठे, श्री जयेश डगला, श्री रुपेश पाटील सहित शिवध्येय अकादमी के छात्र-शिक्षक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और ऐतिहासिक व्यक्तित्वों के योगदान को याद करते हुए एक सशक्त संदेश दिया गया कि आज के युवा ही राष्ट्र निर्माण के वास्तविक धुरंधर हैं।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---