मुरादाबाद: श्री महाकालेश्वर बालाजी धाम मंदिर ट्रस्ट, सम्राट अशोक नगर, मुरादाबाद के तत्वाधान में श्री बालाजी महाराज पविंशति जन्मोत्सव पर्व का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह उत्सव शनिवार, 12 अप्रैल 2025 से रविवार, 13 अप्रैल 2025 तक विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा।
इस पावन अवसर पर मंगल कलश यात्रा, पंचकुण्डीय महायज्ञ, बाबा का स्वर्ण चोला, विशाल शोभायात्रा, छप्पन भोग एवं ब्रह्मभोज विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
मंगल कलश यात्रा एवं शोभायात्रा का आयोजन
शनिवार, 12 अप्रैल 2025 को प्रातः 9:00 बजे ऋणमुक्तेश्वर मंदिर से मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा मझोली चौराहा, जैन मंदिर, कांशीराम नगर होते हुए श्री महाकालेश्वर बालाजी धाम मंदिर पर सम्पन्न होगी। इस यात्रा का शुभारंभ वैष्णवव्रती श्रीमती मन्जु रानी एवं श्री अजय सैनी द्वारा किया जाएगा।
शाम 5:00 बजे विशाल शोभायात्रा परशुराम चौक से प्रारंभ होकर डी.पी. यादव चौराहा, बुद्धि विहार, मंडी समिति, मानस टॉवर होते हुए मंदिर परिसर में संपन्न होगी।
विशेष आयोजन एवं संतों का सान्निध्य
इस महायज्ञ में श्री सत्यानंद जी महाराज समाधि मुरादाबाद एवं महामंडलेश्वर श्री स्वामी संजय नंद गिरी जी महाराज का दिव्य सान्निध्य रहेगा। इस आयोजन में सैकड़ों भक्तों के सम्मिलित होने की संभावना है।
समिति के प्रमुख सदस्य
इस धार्मिक आयोजन के आयोजक श्री मेंहदीपुर बालाजी सेवा समिति (रजि.) मुरादाबाद है। समिति के अध्यक्ष राजेंद्र पाल गुप्ता, मंत्री दीपक अग्रवाल, प्रचार मंत्री सुनील अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हरिओम गुप्ता, कानूनी सलाहकार एड. राकेश वशिष्ठ समेत कई गणमान्य व्यक्ति आयोजन की तैयारियों में जुटे हैं।
सम्पर्क सूत्र
इस आयोजन में भाग लेने के इच्छुक श्रद्धालु 9410239001, 7055271049, 7906938658, 9456846969, 9927581530, 7017500781 पर संपर्क कर सकते हैं।
जय श्री बालाजी महाराज!
रिपोर्टर = अंकित पाल मुरादाबाद