---Advertisement---

हिंदुस्तान चित्रपट कामगार संघटना को शिवसेना प्रणीत के रूप में मान्यता, कार्यकारिणी ने लिया शिवसेना में प्रवेश |

---Advertisement---

शिवसेना के मुख्य नेता एवं महाराष्ट्र राज्य के उपमुख्यमंत्री माननीय श्री एकनाथ शिंदे जी के नेतृत्व में, तथा सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे जी के मार्गदर्शन में, साथ ही शिवसेना सचिव श्री संजय मशिळकर के पुढाकार से और श्री उमेश भिमालू की अध्यक्षता में, पालघर जिल्हा संपर्कप्रमुख सौ. भारती गावकर के सहयोग से “हिंदुस्तान चित्रपट कामगार संघटना” को “शिवसेना प्रणीत” के रूप में औपचारिक मान्यता प्रदान की गई।

यह मान्यता चित्रपट (फिल्म) क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों को न्याय दिलाने तथा महाराष्ट्र एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से दी गई है। इसी क्रम में “हिंदुस्तान चित्रपट कामगार संघटना” की कार्यकारिणी ने एक बैठक आयोजित की, जिसमें उन्होंने माननीय एकनाथ शिंदे जी की कार्यप्रणाली से प्रेरित होकर एकमत से यह निर्णय लिया कि सभी कार्यकारिणी सदस्य शिवसेना में औपचारिक रूप से शामिल होंगे।

इस निर्णय से चित्रपट कामगारों को न केवल संगठनात्मक शक्ति मिलेगी, बल्कि उन्हें सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं का सीधा लाभ भी मिल सकेगा। यह कदम फिल्म क्षेत्र के श्रमिकों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---